गुरुवार, 20 मई 2021

इंसानियत के मददगार अकरम दस्तक़

 इंसानियत के मददगार👍

हक़ीक़त में अकरम भाई दयालू है..💚

✍ जावेद शाह खजराना (लेखक)


जैसा नाम है वैसी ही सिफ़त है अकरम दस्तक़ भाई की।

अपने नाम को सार्थक करते अकरम भाई के व्यक्तित्व में उदारता , रहमदिली शामिल है।

बड़े दिल वाले इस शख़्स के दिल में सभी के प्रति मोहब्बत भी है। बहुत ज्यादा भावुकता औऱ संजीदगी भी इनकी तबियत में शामिल है । 🌷

तभी तो अकरम भाई पत्रकारिता के धर्म को ईमानदारी से निभाने के साथ-साथ कोरोना जैसी महामारी में बेबस और लाचार मरीजों की सेवा करके इंसानियत का फर्ज भी बड़ी शिद्दत से निभा रहे है। 😘

ऐसे नेक शख़्स को मेरा सलाम । 💚

नीलोफ़र मिर्ज़ा , अकरम दस्तक़ , ज़ैद पठान
औऱ अय्यूब भारती की टीम


वैसे तो अकरम भाई उम्दा शख़्सियत के मालिक और हरफनमौला पत्रकार है। तंज भरी खबरें हो या फिर किसी  हुनरमन्द की तारीफ़ बहुत ही शानदार अल्फाजों से उनकी शख्सियत का ख़ाका खींचते है।

 जब से कोरोना ने पैर पसारे है इनके पैर घर में टिकते ही नहीं। दिन-रात भागदौड़ करके जहाँ से भी परेशान हाल की खबर मिलती है अकरम भाई दौड़ पड़ते है।


अपनी आदत के मुताबिक अकरम भाई हमेशा लोगों को आगे बढ़ाते है। मैं यहाँ इमानदारी से इनकी इस खूबी का बयान करूँगा क्योंकि इन्होंने मेरी भी इस मामले में हमेशा मदद की है। ज़ज़ाक अल्लाह खैर मेरे भाई।🌷


आजकल इनके साथी भी जिसमें प्रमुख रूप से नीलोफ़र मिर्जा मेडम का जिक्र करना चाहूँगा। नीलोफ़र मेडम ने भी इस मुश्किल घड़ी में कोई कसर नहीं छोड़ी । जरूरतमंदों की मदद के लिए उन्होंने घर से पैसे लाकर भी मिस्कीनों की मदद खुशी-खुशी की है। 👌

ज्यादातर मामलों में अकरम भाई औऱ नीलोफ़र मेडम ने आपस में पूंजी मिलाकर भी जरूरतमंद लोगों की राह में लुटा दी। अब भी इनकी टीम इस नेक काम में लगी है।

अल्लाह इनकी हर मुरादें पूरी करें।

अल्लाह इन्हें खूब दौलत से नवाजे। 🌷🌷


वैसे तो मेरे ये दोनों भाई-बहन जरूरत पड़ने पर सभी समाजसेवी संस्था का भी हाथ बंटा देते है। इनका मकसद समाजसेवा है वाहवाही लूटना नहीं।

मैं यहां किसी कमेटी का उल्लेख नहीं करूंगा क्योंकि मेरी नजर में अकरम भाई खुद चलती-फिरती कमेटी (समाजसेवी संस्था ) है। 

उन्हें किसी कमेटी-फमेटी के साथ महदूद करके उनकी शान को कम नहीं करना चाहता।


वैसे भी उनकी अपनी टीम है जो मरीजों की मदद में दिनरात लगी है। आप भी कोरोना के किसी मरीज के इलाज के लिए इनकी टीम से राब्ता कायम कर सकते हैं।


किसी भी ज़रूरतमंद को अगर रेड ज़ोन हॉस्पिटल में जनरल वार्ड या ICU बेड की ज़रूरत हो तो मेरे इस नेक भाई से जरूर संपर्क करें...👍


नीलोफर मिर्ज़ा : 99264-94987

अकरम दस्तक : 9179548880

ज़ैद पठान : 9009986600

अय्यूब भारती देवास : 7694926005


अलग-अलग प्राइवेट कोविड अस्पतालों में आज लगभग 40 जनरल वार्ड बेड और दस ICU बेड खाली हैं।

अल्लाह का शुक्र है govt हॉस्पिटल्स में भी bed खाली हैं। जहाँ जैसी भी सहूलियत पेश आएगी 

मेरे भाई अपनी टीम के साथ हाजिर हो जायेगे।

आप लोगों से गुजारिश है ऐसे लोगों के हक में दुआ करे ताकि ये नेक फ़रिश्तें इसी तरह इंसानियत की खिदमत को अंजाम देते रहे।

#जावेदशाहखजराना 

#javedshahkhajrana